EDULUX RANKUPCLASSES
Special Offer Flat 50% Off Enroll Now
X
menu
Home Free Trial My Account
Home detail image
CBSE Board Class 10, Class 12 Exam Date Sheet 2021 HIGHLIGHTS:
by Gargi Singh August 24, 2021

CBSE Board Class 10, Class 12 Exam Date Sheet 2021 HIGHLIGHTS: Union Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank announced the dates of the Central Board of Secondary Education (CBSE) classes 10 and 12 exams. The CBSE exam will be held from May 4 to June 10. The datesheet however, is not released today.

Last week, the minister tweeted, “I will announce the date of commencement for CBSE board exams 2021 on December 31.” Pokhriyal earlier said that the board exam will be held after February.

Home detail image
CBSE BOARD EXAM: मैथ्स, फिजिक्स, बायोलॉजी, इंग्लिश और इकोनॉमिक्स का पेपर पैटर्न बदला - EDUCATION NEWS
by Bhopal Samachar August 24, 2021

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने एजुकेशनल ईयर 2020-21 के लिए 10th हाई स्कूल एवं 12th हाई सेकेंडरी स्कूल परीक्षाओं के लिए पेपर के पैटर्न बदल दिए हैं। कोविड-19 की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए नया पैटर्न तैयार किया गया है।

स्कूलों ने बताया है कि कक्षा 12वीं के क्वेश्चन पेपर्स में इस बार मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन्स (MCQs) को ज्यादा वेटेज दिया गया है। वहीं, केस स्टडीज आधारित सवालों का वेटेज भी बढ़ा है। कक्षा 10वीं और 12वीं के सैंपल पेपर्स (CBSE class 10th and 12th sample papers) जारी होने के बाद स्कूलों ने बताया है कि मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन्स का वेटेज 10 फीसदी तक बढ़ाया गया है।

Home detail image
CBSE 10th Exam 2021 : सीबीएसई 10वीं परीक्षा 2021 के पैटर्न में हुए कई बदलाव, गणित में हटे वैकल्पिक सवाल
by सीबीएसई 10वीं परीक्षा 2021 के पैटर्न August 24, 2021

CBSE 10th Exam 2021 : सीबीएसई ने 10वीं वार्षिक परीक्षा 2021 के प्रश्न पत्र पैटर्न में कई बदलाव किये हैं। गणित विषय से विकल्प वाले प्रश्नों (एमसीक्यू) को हटा दिया गया है। परीक्षार्थियों को एक अंक के सवाल का जवाब बहुत कम शब्दों में देना होगा। विज्ञान विषय में दो अंक के प्रश्नों को हटा दिया गया है। अब केवल एक, तीन और पांच अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे। सामाजिक विज्ञान में भी विकल्प वाले प्रश्नों की जगह केवल छोटे सवाल (वेरी शॉट क्वेश्चन) रहेंगे। इससे पहले बोर्ड ने 12वीं के प्रश्न पत्र पैटर्न में बदलाव किया है। यह बदलाव लॉकडाउन में छात्रों की तैयारी ठीक से नहीं होने के कारण किये गये हैं। छोटे सवाल (वेरी शॉट क्वेश्चन) की संख्या भी 20 से घटा कर 16 कर दी गयी है। विज्ञान में छह प्रश्न बढ़ाये गये हैं तो गणित में चार प्रश्न कम पूछे जाएंगे।

Home detail image
JEE Main 2021 : शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई मेन परीक्षा को लेकर किया ये बड़ा ऐलान
by शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक August 19, 2021

JEE Main 2021 : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को ऐलान किया कि ज्वॉइंट एडमिशन बोर्ड (जेएबी) अगले वर्ष से जेईई मेन परीक्षा का आयोजन और अधिक क्षेत्रीय भाषाओं में करेगा। यह फैसला नई शिक्षा नीति ( New Education Policy 2020 ) की उस विशेषता को ध्यान में रखकर लिया गया है जिसमें स्कूली शिक्षा स्तर पर क्षेत्रीय भाषाओं को प्रोत्साहित करने की बात कही गई है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'एनईपी 2020 के विजन के मद्देनजर जेएबी अगले वर्ष से जेईई मेन और भी कई अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित करेगा। जो भी राज्य अपनी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाएं क्षेत्रीय भाषाओं में कराते है, उन सभी भाषाओं में जेईई को कराया जाएगा।